Congress on Modi Government: महात्मा गांधी को हथियाना, गोडसे का महिमामंडन" मोदी सरकार की मानसिकता; कांग्रेस

कांग्रेस ने कालीकट स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी-कालीकट) की प्रोफेसर डॉ. शैजा ए को योजना एवं विकास विभाग का डीन नियुक्त किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि "महात्मा गांधी को हथियाना, गोडसे का महिमामंडन" मोदी सरकार की मानसिकता है.

(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 27 फरवरी : कांग्रेस ने कालीकट स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी-कालीकट) की प्रोफेसर डॉ. शैजा ए को योजना एवं विकास विभाग का डीन नियुक्त किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि "महात्मा गांधी को हथियाना, गोडसे का महिमामंडन" मोदी सरकार की मानसिकता है.

शैजा के खिलाफ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने को लेकर एक मामला लंबित है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश (अभिजीत गंगोपाध्याय) महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के बीच अपनी पसंद का चयन नहीं कर सके. वह अब भाजपा सांसद हैं." यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: ‘एकता का महायज्ञ, युग परिवर्तन की आहट’, महाकुंभ के संपन्न होने पर पीएम मोदी ने साझा की अपनी भावनाएं

उन्होंने कहा कि केरल में एक प्रोफेसर, जो सार्वजनिक रूप से कहती है कि भारत को बचाने के लिए उसे गोडसे पर गर्व है, उसे मोदी सरकार ने एनआईटी-कालीकट में डीन बना दिया है. रमेश ने आरोप लगाया, " यह सब मोदी सरकार की मानसिकता का हिस्सा है कि गांधी को हथिया लो, गोडसे का महिमामंडन करो."

Share Now

\