जरुरी जानकारी | गोयल ने उद्योग संघों से कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योग संघों से कहा है कि वे कोविड-19 की तीसरी लहर आने की स्थिति में उससे निपटने के लिए तैयार रहे।
नयी दिल्ली, दो जून वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योग संघों से कहा है कि वे कोविड-19 की तीसरी लहर आने की स्थिति में उससे निपटने के लिए तैयार रहे।
उन्होंने उद्योग जगत को महामारी से प्रभावित बच्चों की मदद करने का भी सुझाव दिया।
केंद्रीय मंत्री ने कोविड-19 महामारी के कारण वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा करने के लिए उद्योग संघों के साथ एक जून को हुई बैठक में यह बात कही।
गोयल ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन और प्रतिबंधों के कारण औद्योगिक उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
उन्होंने कहा कि उद्योग संघों से यह उम्मीद है कि वे वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए पिछले अनुभवों से सीखे गए सबक का लाभ उठाएंगे।
बैठक में सीआईआई और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि शामिल थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)