ताजा खबरें | बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक हर व्यक्ति की सुगम पहुंच बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध मंडाविया

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक हर व्यक्ति की पहुंच सुगम बनाने को लेकर सरकार की प्राथमिकता जताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को कहा कि आज देश में 800 लोगों पर एक डाक्टर है तथा आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ेगी।

नयी दिल्ली, पांच अगस्त बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक हर व्यक्ति की पहुंच सुगम बनाने को लेकर सरकार की प्राथमिकता जताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को कहा कि आज देश में 800 लोगों पर एक डाक्टर है तथा आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ेगी।

राज्यसभा में स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार बनाने के प्रावधान वाले एक निजी विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मंडाविया ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य के प्रति सजगता के परिणाम स्वरूप देश में कोविड काल में समय रहते टीका बनाया गया और न केवल देशवासियों को यह टीके लगे बल्कि अन्य देशों को भी ये टीके दिए गए।

मंत्री ने कहा कि आज देश में 800 लोगों पर एक डाक्टर है तथा आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की निशुल्क उपचार की सुविधा मिलना बहुत बड़ी बात है।

उन्होंने कहा कि देश में हर व्यक्ति को अपनी क्षमता पहचाननी होगी। उन्होंने ''पहले भारत तक बेहतर अनुसंधान के परिणाम पहुंचने में लंबा समय लगता था। लेकिन कोविड काल में भारतीय वैज्ञाानिकों ने न केवल देश में टीका बनाया बल्कि देश में ही टीके लगाने की तमाम सुविधाएं जैसे सिरिंज, निडल आदि की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि कोविड काल में इनमें से किसी चीज की कमी नहीं होने पाई।''

मंडाविया ने कहा कि कोविड प्रबंधन को लेकर पूरी दुनिया ने भारत की सराहना की । उन्होंने कहा कि कोविड काल में मिले सबक के आधार पर सरकार ने हर जिले में स्वास्थ्य अवसंरचना के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है ताकि आगे कभी जरूरत पड़ने पर आपात स्वास्थ्य स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा, ''इसके तहत पांच साल में 64 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे जिसमें प्रयोगशालाओं की स्थापना से लेकर अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना शामिल है।''

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हर व्यक्ति का पूरा ब्योरा आनलाइन उपलब्ध होगा जिससे अंतत; इलाज में ही मदद मिलेगी। साथ ही इलाज एवं उसके रिकार्ड की गोपनीयता भी बरकरार रहेगी।

मंडाविया ने कहा कि स्वच्छता के लिए चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान तथा नल जल योजना बेहतर स्वास्थय के लिए मददगार हैं।

उन्होंने कहा कि हर दिन करीब 20 लाख लोग जन औषधि केंद्रों से दवाए लेते हैं।

निजी विधेयक पर चर्चा के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि वह यह विधेयक पेश करने वाले राजद सदस्य मनोज झा की इस बात से सहमत हैं कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पाने का अधिकार हर नागरिक का है।

उन्होंने कहा कि इस विधेयक में जो मांग की गई है उस पर सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा '' एक समृद्ध देश के लिए स्वस्थ समाज का होना बहुत जरूरी है। हमारी सरकार ने सबसे पहले स्वास्थ्य बजट को 53 प्रतिशत बढ़ाया। 2014 में यह बजट 33 हजार करोड़ रुपये था जो बढ़ कर 2018-19 में 52 करोड़ रुपये हो गया। यह 2019-20 में 62 करोड़ रुपये हुआ 2021-22 में 71 करोड़ रुपये ओर फिर यह 83 हजार करोड़ रुपये हो गया। 2017 में हम स्वास्थ्य नीति ले कर आए। ''

उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आम आदमी के लिए इन योजनाओं की वजह से इलाज कराना आज आसान हो गया है और इसका उस पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ता।

उन्होंने कहा कि एक लाख 22 हजार वेलनेस सेंटर बन चुके हैं तथा इनकी संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि ई संजीवनी प्लेटफार्म भी बेहद मददगार साबित हुआ है।

मंत्री के जवाब के बाद द्रमुक सदस्य डा कनिमोझी एनवीएन सोमू ने एक स्पष्टीकरण पूछा जिसके जवाब में मंडाविया ने बताया कि मंकीपाक्स के टीके को लेकर विचारविमर्श किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\