देश की खबरें | गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिली, बोले- रिवॉल्वर ‘गिरी और चल पड़ी’

मुंबई, चार अक्टूबर अभिनेता गोविंदा को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई जो रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली चलने के कारण घायल हो गए थे। उनके साथ यह हादसा कैसा हुआ, सभी के मन में उठ रहे इस प्रश्न के उत्तर में उन्होंने अपनी चिरपरिचित मुस्कान के साथ कहा, ‘‘वो गिरी और चल पड़ी।’’

मंगलवार को गोविंदा जब हवाई अड्डे के लिए घर से रवाना होने वाले थे तभी उनकी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली चल गई जिससे वह घायल हो गए और उसी दिन उनकी सर्जरी की गई।

‘लव 86’, ‘स्वर्ग’, ‘दूल्हे राजा’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले 60 वर्षीय अभिनेता शुक्रवार को छुट्टी मिलने के बाद अस्पताल से व्हीलचेयर पर बाहर आते दिखे और उनके बाएं पैर में प्लास्टर था।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सदस्य अभिनेता के साथ उनकी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा भी थीं। उन्होंने हाथ जोड़कर मीडियाकर्मियों और प्रशंसकों का अभिवादन किया।

उन्होंने अपने घर के बाहर इंतजार कर रहे संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कोलकाता में होने वाले एक शो के लिए निकल रहा था। सुबह के करीब पांच बज रहे थे। और उस समय वो (रिवॉल्वर) गिरी और चल पड़ी। जो हुआ उससे मैं स्तब्ध रह गया और जब मैंने नीचे देखा तो खून बह रहा था। फिर मैंने एक वीडियो बनाया और डॉक्टर से बात की तथा भर्ती हो गया।’’

यह पूछे जाने पर कि उनके जैसे मस्तमोला अभिनेता के पास रिवॉल्वर क्यों है, उन्होंने कहा, ‘‘जब आप लोकप्रिय होते हैं, तो आपको सतर्क रहना पड़ता है क्योंकि कुछ लोग आपसे प्यार करते हैं और कुछ लोग आपसे ईर्ष्या करते हैं।’’

खुद को एक सहज व्यक्ति बताते हुए अभिनेता ने कहा कि उम्मीद है कि उनके प्रशंसक इससे सीखेंगे और सतर्क रहेंगे क्योंकि ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए।

गोविंदा ने अपने प्रशंसकों, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे, राजनीति और फिल्म जगत के लोगों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

सुनीता आहूजा ने सुबह संवाददाताओं को बताया कि उनके पति को कम से कम छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘वह (गोविंदा) ठीक हैं और कुछ दिनों में फिर से डांस करना शुरू कर देंगे। सभी ने उनके लिए प्रार्थना की है और हम पर माता रानी का आशीर्वाद है।’’

इस मामले में स्थानीय पुलिस और मुंबई की अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

अभिनेता का इलाज करने वाले डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि गोली उनके बाएं घुटने के नीचे लगी है और उन्हें 8-10 टांके आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)