देश की खबरें | राज्यपाल लंबित विधेयकों पर गतिरोध दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ बैठक करें: तृणमूल कांग्रेस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस को राजभवन में लंबित विधेयकों से जुड़े गतिरोध को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करनी चाहिए जैसा कि उच्चतम न्यायालय ने ऐसे ही एक अन्य मामले में निर्देश दिया है।

कोलकाता, दो दिसंबर तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस को राजभवन में लंबित विधेयकों से जुड़े गतिरोध को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करनी चाहिए जैसा कि उच्चतम न्यायालय ने ऐसे ही एक अन्य मामले में निर्देश दिया है।

शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि को लंबित विधेयकों पर गतिरोध दूर करने के प्रयास के तहत मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के साथ बैठक करने के लिए कहा था।

रवि और स्टालिन के बीच विभिन्न मुद्दों पर टकराव है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का भी विभिन्न मुद्दों पर ममता बनर्जी सरकार के साथ मतभेद रहा है।

पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बोस पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्य कर रहे हैं और विश्वविद्यालयों समेत विभिन्न स्थानों पर अनिश्चितताएं पैदा कर रहे हैं।

बोस का बचाव करते हुए विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि तमिलनाडु की स्थिति की पश्चिम बंगाल से तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि अपने स्वार्थों की खातिर स्थापित नियमों को बदलने के लिए विधानमंडल में अपने बहुमत के इस्तेमाल की सत्तारूढ़ दल की कोशिश को रोककर राज्यपाल को सावधानी बरतनी पड़ी थी।

वरिष्ठ तृणमूल नेता और विधायी कार्य मंत्री सोवनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि बोस ने विधानसभा से पारित कई विधेयकों को रोक रखा है जिनमें वह विधेयक भी शामिल है जिसमें राज्यपाल के बजाय मुख्यमंत्री को राज्य के विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति बनाने का प्रावधान है।

चट्टोपाध्याय ने ‘पीटीआई-’ से कहा , ‘‘कुलपतियों के लिए ‘सर्च कमेटी’ की संरचना से जुड़े विधेयकों के मामले में भी माननीय उच्चतम न्यायालय ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री के साथ मामला सुलझाने को कहा था, लेकिन वह ऐसा करने के पक्ष में नहीं हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\