मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन 10 दिन के अवकाश पर
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन 10 दिन के अवकाश पर 19 जून तक अपने गृह नगर लखनऊ गये हैं।
भोपाल: मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) 10 दिन के अवकाश पर 19 जून तक अपने गृह नगर लखनऊ गये हैं. मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिये चुनाव 19 जून को होंगे. इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया हैं.. वहीं भाजपा की ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी प्रत्याशी हैं. प्रदेश में शिवराज सिंह के नेतृत्व में 23 मार्च को सत्ता में आई भाजपा सरकार के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार को अब राज्यपाल के वापस आने तक इंतजार करना होगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को शपथ लेने के लगभग एक माह बाद मंत्रिमंडल का मिनी विस्तार अप्रैल में किया था। इसमें पांच मंत्रियों को शामिल किया गया था। इसमें सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत शामिल थे
संबंधित खबरें
\