देश की खबरें | राज्यपाल मिश्र ने सीआरपीएफ की महिला बाइक टीम "यशस्विनी" को झंडी दिखाकर रवाना किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की महिला बाइक टीम "यशस्विनी" को रविवार को झंडी दिखाकर गुजरात के लिए रवाना किया।
जयपुर, 22 अक्टूबर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की महिला बाइक टीम "यशस्विनी" को रविवार को झंडी दिखाकर गुजरात के लिए रवाना किया।
सीआरपीएफ की यह महिला बाइक टीम "एकता और समावेशिता" के संदेश के साथ पांच अक्टूबर को शिलांग और श्रीनगर से भारत यात्रा पर निकली थी।
जयपुर पहुंचने के बाद राज्यपाल ने दल को पड़ोसी राज्य के एकता नगर स्थित ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ के लिए रवाना किया।
मिश्र ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में सीआरपीएफ की महिला बाइक दल की बहादुरी और राष्ट्र के प्रति जज्बे की सराहना करते हुए इस यात्रा को राष्ट्रीय एकता और सद्भाव के लिए अहम बताया।
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के साथ-साथ इस तरह के अभियानों से महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि यह महिला बाइक दल "यशस्विनी" नई पीढ़ी को प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने बाइक दल को आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
इससे पहले सीआरपीएफ के राजस्थान क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विक्रम सहगल ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित होने वाले इस तरह के महिला साहसिकता अभियानों के बारे में जानकारी दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)