मुंबई , 14 जुलाई केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता गंवा चुकी है और राजस्थान में भी गंवाने वाली है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में भी गठबंधन सरकार लंबे समय तक नहीं चल पाएगी।
भाजपा की सहयोगी आरपीआई (ए) के प्रमुख आठवले ने कहा कि अगर सचिन पायलट और उनका समर्थन करने वाले विधायकों ने भाजपा से हाथ मिला लिया तो कांग्रेस राजस्थान में भी सत्ता गंवा देगी ।
यह भी पढ़े | Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, अबतक 59 मौतें, 33 लाख लोग प्रभावित.
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की सरकार भी गिर जाएगी ।
आठवले ने एक वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस में पायलट का सम्मान नहीं हो रहा था।
यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में बिहार, राज्य में 16 से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित.
उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट और उनका समर्थन करने वाले 30 विधायक भाजपा के साथ आ जाएं तो राजस्थान में भाजपा की सरकार बन जाएगी।
आठवले ने कहा, ‘‘इसलिए मैं पायलट के निर्णय का स्वागत करता हूं । ’’
उन्होंने कहा कि कांग्रस मध्य प्रदेश में सत्ता गंवा चुकी है और अब राजस्थान की बारी है। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार भी लंबे समय तक नहीं चलेगी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)