International Women's Day: सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए काम करती रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार को भारत की प्रगति में महिलाओं की भूमिका की सराहना की और कहा कि उनकी सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए काम करती रहेगी.

PM Narendra Modi (Photo Credit: Twitter/ANI)

नयी दिल्ली, 8 मार्च : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार को भारत की प्रगति में महिलाओं की भूमिका की सराहना की और कहा कि उनकी सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए काम करती रहेगी. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, हमारी नारी शक्ति की उपलब्धियों के लिए उन्हें सलाम. हम भारत की प्रगति में महिलाओं की भूमिका की बहुत सराहना करते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करती रहेगी.’’ प्रधानमंत्री ने उपलब्धि हासिल करने वाली उन महिलाओं का संकलन भी ट्विटर पर साझा किया जिनकी जीवन यात्रा का ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिक्र किया गया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में ‘नारी शक्ति’ के गौरशाली योगदानों को याद किया. यह भी पढ़े : विपरीत परिस्थितियों में खड़ा होना हमारी सांस्कृतिक ताकत: CM योगी आदित्यनाथ

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह सरकार विभिन्न प्रभावी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है. सियाचीन में तैनाती से लेकर युद्धपोतों पर तैनात होने तक, भारतीय महिलाएं शस्त्र बलों में हर क्षेत्र के अवरोधों को ध्वस्त कर रही हैं.’’ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी महिला दिवस की बधाई दी और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की विकास गाथा में नारी शक्ति के योगदान की सराहना की.

Share Now

\