देश की खबरें | सरकार ने संशोधित स्वच्छ प्रमाणन प्रोटोकॉल जारी किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने पूरे शहरी भारत का ‘खुले में शौच मुक्त’ दर्जा कायम रखने और स्वच्छता के नए लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ने के उद्देश्य से एक संशोधित स्वच्छता प्रमाणन प्रोटोकॉल जारी किया है।
नयी दिल्ली, 25 जून केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने पूरे शहरी भारत का ‘खुले में शौच मुक्त’ दर्जा कायम रखने और स्वच्छता के नए लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ने के उद्देश्य से एक संशोधित स्वच्छता प्रमाणन प्रोटोकॉल जारी किया है।
मंत्रालय के अनुसार, स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत के सात साल बाद, लाखों नागरिकों, विशेषकर महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगों को सम्मान और सुरक्षा मुहैया की गई है।
समय की मांग है कि स्वच्छता के नए लक्ष्यों की ओर तेजी से बढ़ते हुए इन उपलब्धियों को बरकरार रखा जाए।
शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान संशोधित प्रोटोकॉल जारी किया गया, जो स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम)-2.0 के उद्देश्यों के अनुरूप है।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसका उद्देश्य सभी शहरों का ‘खुले में शौच मुक्त’ दर्जा को बरकरार रखना है।
बयान में कहा गया है कि संशोधित प्रोटोकॉल में स्वच्छ शहरी भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विश्वसनीय संचालन एवं रखरखाव तंत्र के साथ शहरों को मजबूत बुनियादी ढांचे के लिए प्रोत्साहित करने का प्रावधान है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)