जरुरी जानकारी | धान की सरकारी खरीद 18 जनवरी तक 5.70 करोड़ टन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सरकार ने चालू खरीफ विपणन सत्र में अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 1,07,572 करोड़ रुपये मूल्य का करीब पांच करोड़ 70 लाख टन धान खरीदा है।
नई दिल्ली, 19 जनवरी सरकार ने चालू खरीफ विपणन सत्र में अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 1,07,572 करोड़ रुपये मूल्य का करीब पांच करोड़ 70 लाख टन धान खरीदा है।
तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच यह खरीद की गई है।
खरीफ विपणन सत्र अक्टूबर से शुरू होता है।
एक सरकारी बयान में मंगलवार को कहा गया है, ‘‘चालू खरीफ विपणन सत्र 2020-21 में, सरकार मौजूदा एमएसपी योजना के अनुरूप किसानों से खरीफ 2020-21 फसलों की खरीद करना जारी रखे है।’’
सरकार ने 18 जनवरी तक 569.76 लाख टन धान खरीदा है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 460.10 लाख टन धान खरीद से लगभग 24 प्रतिशत अधिक है।
बयान में कहा गया है, ‘‘लगभग 80.35 लाख किसान, पहले से ही 107572.36 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ चल रहे केएमएस खरीद कार्यों से लाभान्वित हो चुके हैं।’’
देश में 569.76 लाख टन धान की कुल खरीद में से, पंजाब ने अकेले 202.77 लाख टन का योगदान दिया है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) खाद्यान्नों की खरीद और वितरण के लिए नोडल एजेंसी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)