UP: युवा खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
CM Yogi (Photo Credit: IANS)

लखनऊ, आठ जुलाई: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में एक नई स्वस्थ प्रतिस्पर्धा प्रारंभ हुई है जिससे खेल और खेलकूद की गतिविधियों के प्रति युवाओं के मन में एक नया जज्बा देखने को मिला है. यह भी पढ़ें : Man With A Golden Heart: एमएस धोनी ने अपने सबसे करीबी दोस्तों के साथ मनाए अपना 42वा जन्मदिन, शुभकामनाओं के लिए फैंस को दिए धन्यवाद, जश्न मनाते हुए वीडियो किए शेयर, देखें Video

ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कही. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रदेश के युवाओं के मन में खेलकूद के प्रति नई जिज्ञासा पैदा करने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके लिए हर ग्राम पंचायत में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल गठित किए जा रहे हैं. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे प्रदेश में अब तक 65000 युवा और महिला मंगल दलों को खेल कूद का सामान (स्पोर्ट्स किट) उपलब्ध कराई गई है. खिलाड़ियों की सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है हर स्तर पर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘युवा खिलाड़ियों के जज्बे को देखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कार्मिक विभाग के शासनादेश में संशोधन किया गया. इसी का असर है कि उप्र पुलिस में अब तक सबसे बड़ी संख्या में 579 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इससे पहले कभी इतने खिलाड़ी पुलिस बल का हिस्सा नहीं बने थे. ’’

उन्‍होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट ने एक नई क्रांति की है जिसके जरिये हर एक युवा और होनहार खिलाड़ी के लिए एक नया मंच प्रदान किया गया है.

उन्‍होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान बनाने की प्रक्रिया युद्धस्तर पर चल रही है, साथ ही हर विद्यालय के पास खेल का मैदान बनाया जा रहा है, ताकि खेलकूद के साथ गांव के बच्चों को सड़कों पर न दौड़ना पड़े.

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में विकासखंड स्तर पर पहले चरण में मिनी स्टेडियम के निर्माण की कार्यवाही चल रही है, वहीं हर जनपद में एक स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. कार्यक्रम में उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार भी मौजूद थे .

जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)