जरुरी जानकारी | सरकार ने 18 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों में 14 की नीलामी रद्द की

नयी दिल्ली, 24 जून सरकार ने दूसरे दौर की नीलामी में पेश किए गए 14 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की नीलामी रद्द कर दी है।

खान मंत्रालय ने फरवरी में दूसरे चरण में महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की 18 खदानों को नीलामी के लिए रखा था।

एमएसटीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक खान मंत्रालय ने हाल में एक नोटिस जारी कर बताया कि इन 14 ब्लॉकों में पांच के लिए कोई बोली नहीं मिली।

नोटिस में आगे कहा गया कि कोई बोली नहीं मिलने की वजह से इन पांच खनिज ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया। ये पांच ब्लॉक अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में स्थित हैं।

हर ब्लॉक के लिए कम से कम तीन बोलियां मिलनी जरूरी थीं, हालांकि बाकी नौ ब्लॉकों के मामले में ऐसा नहीं हो सका।

सरकार ने इससे पहले भी ठंडी प्रतिक्रिया के कारण पहली किस्त में बिक्री के लिए रखे गए 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों में 13 की नीलामी रद्द कर दी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)