जरुरी जानकारी | गूगल का ‘पिक्सल 4ए’ अक्टूबर में आएगा भारत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. गूगल अपने नए स्मार्टफोन ‘पिक्सल 4ए’ को अक्टूबर में भारतीय बाजार में पेश करेगी।
नयी दिल्ली, तीन अगस्त गूगल अपने नए स्मार्टफोन ‘पिक्सल 4ए’ को अक्टूबर में भारतीय बाजार में पेश करेगी।
हालांकि कंपनी अपना 5जी प्रौद्योगिकी आधारित ‘पिक्सल 5’ और ‘पिक्सल 4ए(5जी)’ भारत और सिंगापुर के बाजार में नहीं उतारेगी। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने अपने ‘पिक्सल 4’ और ‘पिक्सल 4एक्सएल’ को भी भारतीय बाजार में पेश नहीं किया था।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: लॉकडाउन में फंसे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, जारी की गई अधिसूचना.
गूगल ने एक ब्लॉग में कहा, ‘‘ पिछले साल ‘पिक्सल 3ए’ ने लोगों को सस्ती कीमतों पर पिक्सल के अच्छे फीचर उपयोग करने का मौका दिया। इस साल ‘पिक्सल 4ए’ से उन्हें अतुल्नीय कैमरा और कई अन्य फीचर उपयोग करने का मौका मिलेगा जो समय के साथ उनके फोन को बेहतर बनाएंगे। इसे अक्टूबर में भारत में पेश किया जाएगा।’’
फोन की कीमत के बारे में गूगल ने कहा कि वह इसकी घोषणा इसे पेश करने के आसपास करेगी।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन न मिलने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर की आत्महत्या.
गूगल ने कहा कि इस साल आने वाले ‘पिक्सल 5’ और ‘पिक्सल 4ए(5जी)’ भारत और सिंगापुर में उपलब्ध नहीं होंगे।
गूगल के ‘पिक्सल 4ए’ में 5.8 इंच की स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रै्गन 730जी मोबाइल प्रोसेसर, 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल मेमोरी होगी।
भारत में 30,000 रुपये से ऊपर कीमत वाले प्रीमियम मोबाइल फोन बाजार में मुख्य तौर पर एपल, सैमसंग और वनप्लस का दबदबा है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक तरुण पाठक का कहना है कि गूगल के पिक्सल फोन के साथ स्मार्टफोन संबंधी नहीं बल्कि उसकी लोगों तक पहुंच को लेकर दिक्कतें हैं। ‘पिक्सल 4ए’ को भी तभी सफलता मिल सकती है जब गूगल अपनी बाजार में पहुंच की रणनीति को सही रखता है। उसके सामने मौजूदा चीन-विरोधी धारणा के वक्त में इसे भारत में सबसे सफल मॉडल बनाने का अवसर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)