जरुरी जानकारी | गूगल ने मुक्त प्रतिस्पर्धा को प्रभावित करने वाले मामले में यूरोपीय संघ के खिलाफ अदालत का रुख किया

गूगल, यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग के 2018 के उस फैसले को चुनौती दे रही है जिसमें कंपनी पर 4.34 अरब यूरो (पांच अरब डॉलर) का जुर्माना लगाया गया था - जो मुक्त प्रतिस्पर्धा विरोधी अभ्यासों के चलते किसी कंपनी पर यूरोपीय संघ द्वारा लगाया गया अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है।

कार्यकारी आयोग ने कंपनी पर 2017 से 2019 के बीच तीन मामलों में कुल मिलाकर आठ अरब डॉलर से ज्यादा का जुर्माना लगाया है और 2018 में लगाया गया यह जुर्माना उसमें से सबसे बड़ा है।

बाकी मामले शॉपिंग और सर्च से जुड़े हैं और शीर्ष प्रौद्योगिकी कंपनी तीनों को चुनौती दे रही है।

जहां जुर्माने में भारी भरकम राशि शामिल हैं, आलोचकों का कहना है कि अमेरिकी कंपनी आसानी से इसे वहन कर सकती है।

आयोग ने अपने मूल फैसले में कहा था कि गूगल के कारोबारी अभ्यास से प्रतिस्पर्धा प्रभावित होती है और ग्राहकों के लिए विकल्प कम होते हैं।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)