देश की खबरें | तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी पटरी से उतरी; 39 ट्रेन रद्द, 61 का मार्ग बदला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण 39 यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द करना पड़ा। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हैदराबाद, 13 नवंबर तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण 39 यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द करना पड़ा। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए. श्रीधर ने बताया कि मंगलवार देर रात लौह अयस्क और लोहे की छड़े ले जा रही मालगाड़ी के 12 डिब्बे राघवपुरम और रामागुंडम के बीच पटरी से उतर गए।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

अधिकारी ने बताया कि ट्रेन कर्नाटक के बेल्लारी से गाजियाबाद की ओर जा रही थी। तीन लाइन वाले इस अनुभाग में पटरियों के क्षतिग्रस्त होने से सभी लाइन बाधित हो गईं।

उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य किया जा रहा है और घटनास्थल पर बड़ी क्रेन तैनात करने के लिए एक अस्थायी संपर्क मार्ग भी बनाया जा रहा है।

एससीआर के अधिकारी ने कहा कि बुधवार शाम तक एक लाइन पर रेल यातायात शुरू किये जाने की उम्मीद है और शेष दो लाइन पर बृहस्पतिवार तक रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण 39 यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया जबकि सात रेलगाड़ियों का परिचालन आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया और 61 रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया। उन्होंने बताया कि सात रेलगाड़ियों का समय बदला गया।

अधिकारी ने बताया कि एससीआर क्षेत्र में चलने वाली रेलगाड़ियां का परिचालन रद्द कर दिया गया और लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द नहीं किया गया बल्कि उन्हें दूसरे मार्ग से भेजा गया।

एससीआर के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पटरियों पर मार्ग की बहाली कार्यों की देखरेख कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\