देश की खबरें | लोगों का उत्तम स्वास्थ्य राजस्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि लोगों का उत्तम स्वास्थ्य राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सरकार ने अपने कुल सालाना बजट का 8.26 प्रतिशत चिकित्सा को समर्पित किया है।

जयपुर, 25 नवंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि लोगों का उत्तम स्वास्थ्य राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सरकार ने अपने कुल सालाना बजट का 8.26 प्रतिशत चिकित्सा को समर्पित किया है।

यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि चिकित्सा सेवा का क्षेत्र है तथा सेवा अर्थ से नहीं, बल्कि मन की शांति से जोड़ी जाती है, ऐसे में चिकित्सकों द्वारा मानवता की सेवा का महती काम किया जा रहा है।

शर्मा ने कहा, ‘‘ हमने इस वर्ष के बजट में 27 हजार 660 करोड़ रुपये अर्थात बजट का 8.26 प्रतिशत हिस्सा केवल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को समर्पित किया है। प्रदेशवासियों की सेहत हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

वह यहां एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मेडिकल की विभिन्न डिग्री प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन’ के माध्यम से प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत चिकित्सकीय बुनियादी ढ़ाचे को बेहतर बना रही है, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र में तीन वर्ष में 15 हजार करोड़ के काम करवाये जायेगें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध हो रहा है।

इससे पहले उन्होंने नवस्थापित ‘हेमेटोलॉजी टॉवर एवं साइबर नाइफ मशीन’ का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, ‘महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइसेंज’ के संस्थापक एम. एल. स्वर्णकार भी मौजूद थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\