खेल की खबरें | मिताली के पदचिन्हों पर चल रही हैं गोंगडी त्रिशा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मौजूदा महिला टी20 अंडर-19 विश्व कप में शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं भारतीय सलामी बल्लेबाज गोंगडी त्रिशा ने अपने खेल को प्रभावित करने के लिए अपनी ‘आदर्श’ और महान क्रिकेटर मिताली राज को श्रेय दिया।

खेल की खबरें | मिताली के पदचिन्हों पर चल रही हैं गोंगडी त्रिशा

कुआलालंपुर, 29 जनवरी मौजूदा महिला टी20 अंडर-19 विश्व कप में शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं भारतीय सलामी बल्लेबाज गोंगडी त्रिशा ने अपने खेल को प्रभावित करने के लिए अपनी ‘आदर्श’ और महान क्रिकेटर मिताली राज को श्रेय दिया।

त्रिशा ने मंगलवार को महज 53 गेंद में नाबाद 110 रन बनाए जिसकी बदौलत भारत ने स्कॉटलैंड पर 150 रन की शानदार जीत दर्ज की।

भारत ने सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड को सिर्फ 58 रन पर आउट करने से पहले एक विकेट पर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया।

हैदराबाद की ओर से खेलने वाली त्रिशा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘मैं मिताली दी को देखकर बड़ी हुई हूं और वह जिस तरह से पारी आगे बढ़ाती है, मुझे वो बहुत पसंद है। मैं हमेशा से ऐसा ही करना चाहती थी। वह हमेशा से मेरी आदर्श रही हैं। ’’

त्रिशा ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 49 और बांग्लादेश के खिलाफ 40 रन बनाए थे।

शतक के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह मेरे लिए वाकई खास है। मैं विश्व कप के पहले मैच में शतक जड़ना चाहती थी, लेकिन मुझे दूसरा मौका मिल ही गया। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


\