देश की खबरें | नासिक में फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 4.92 करोड़ रुपये का सोना चोरी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के नासिक शहर में दो अज्ञात व्यक्ति होम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसे और वहां से 4.92 करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नासिक, छह मई महाराष्ट्र के नासिक शहर में दो अज्ञात व्यक्ति होम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसे और वहां से 4.92 करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार तड़के पुराने गंगापुर नाका इलाके में इंदिरा हाइट्स वाणिज्यिक परिसर में हुई।

उन्होंने बताया कि 222 ग्राहकों के 4.92 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण फाइनेंस कंपनी के लॉकर में रखे हुए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरी की इस घटना का उस समय पता तब चला जब एक कर्मचारी ने शनिवार शाम को लॉकर खाली देखा, जिसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान, कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात व्यक्तियों को एक केबिन की खिड़की से परिसर में प्रवेश करते और लॉकर को खोलने के लिए कार्यालय से चाबियों का इस्तेमाल करते और उसमें से आभूषण चोरी करते हुए देखा गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने सफेद पीपीई किट पहन रखी थी, जबकि दूसरे व्यक्ति ने सफेद टोपी और चेहरे पर मास्क लगा रखा था। उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\