खेल की खबरें | भवानी देवी को स्वर्ण, राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप में खिताब का बचाव किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की भवानी देवी ने यहां चल रही राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपने खिताब का अच्छी तरह से बचाव किया।
लंदन, 10 अगस्त भारत की भवानी देवी ने यहां चल रही राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपने खिताब का अच्छी तरह से बचाव किया।
विश्व में 42वें रैकिंग की भारतीय तलवारबाज ने सीनियर महिला साबरे व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की वेरोनिका वासिलेवा को 15-10 से हराया।
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनने के बाद चेन्नई में जन्मी भवानी ने अपने खेल में लगातार प्रगति की है। उन्होंने इस्तांबुल में खेले गए विश्वकप से इस साल की शुरुआत की जिसमें वह 23वें स्थान पर रही।
इसके बाद भवानी ने जुलाई में काहिरा में विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और दूसरे दौर तक पहुंचने में सफल रही। राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप इस साल उनका दसवां अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है।
अपनी जीत पर भवानी ने कहा, ‘‘ फाइनल बेहद कड़ा था और मैं इस साल भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीतकर बेहद प्रसन्न हूं। मेरे लिए इस साल का सफर अभी तक बहुत अच्छा रहा है और मैं आगामी प्रतियोगिताओं में भी यही लय बरकरार रखना चाहती हूं।’’
भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता उन्हें देश में तलवारबाजी की मशालवाहक के रूप में देखते हैं।
मेहता ने कहा, ‘‘वह भारत के प्रत्येक तलवारबाज के लिए प्रेरणा है और उसके कारण कई युवा इस खेल में वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ने का सपना देखते हैं। इस स्वर्ण पदक से हमारा विश्वास बढ़ा है कि भारत में तलवारबाजी खेल आगे बढ़ रहा है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)