Gold And Silver Price: सोना 100 रुपये चढ़ा, चांदी 200 रुपये फिसली

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 100 रुपये की बढ़त के साथ 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

Gold And Silver Price: सोना 100 रुपये चढ़ा, चांदी 200 रुपये फिसली
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली,8 दिसंबर: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 100 रुपये की बढ़त के साथ 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र के अंत में सोने की कीमत 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. हालांकि, चांदी की कीमत 200 रुपये लुढ़ककर 77,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का बंद भाव 78,300 रुपये प्रति किलोग्राम था.

वैश्विक बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,032 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी की कीमत घटकर 23.80 डॉलर प्रति औंस रह गयी.

कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,032 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से एक डॉलर अधिक है.

वायदा कारोबार में एमसीएक्स में सोने के फरवरी अनुबंध का भाव 90 रुपये चढ़कर 62,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा, चांदी के मार्च अनुबंध का भाव 61 रुपये बढ़कर 74,892 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोना की कीमतों में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव हुआ क्योंकि व्यापारियों ने अमेरिकी रोजगार आंकड़ों के आने से पहले दांव लगाने से परहेज किया.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Gold Rate Prediction on Akshaya Tritiya 2025: क्या 1 लाख रुपए के पार पहुंचने के बाद अक्षय तृतीया पर और महंगा होगा सोना? जानें JP Morgan और Goldman Sachs की भविष्यवाणी

पहलगाम आतंकी हमला: श्रीनगर से 6 घंटे में 3337 यात्रियों की वापसी, सरकार ने फ्लाइट्स का किराया न बढ़ाने का आदेश

Gold Crosses ₹1 Lakh: सोने की कीमत में अब तक का सबसे बड़ा उछाल, 10 ग्राम गोल्ड ₹1 लाख के पार पहुंचा

Gold Record High: गोल्ड ने तोड़ दिए अब तक के सारे रिकॉर्ड, 10 ग्राम सोना 1 लाख के पार

\