Gold Silver Price: सोने में 280 रुपये की तेजी, चांदी 300 रुपये मजबूत

रुपये के मूल्य में गिरावट और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 280 रुपये की तेजी के साथ 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

Gold Silver Price: सोने में 280 रुपये की तेजी, चांदी 300 रुपये मजबूत
(Photo : X)

नयी दिल्ली, 2 जनवरी रुपये के मूल्य में गिरावट और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 280 रुपये की तेजी के साथ 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 300 रुपये की मजबूती के साथ 78,800 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में आई मजबूती और रुपये के कमजोर होने से घरेलू सोने की कीमतों में मजबूती दिखाई दी.’’

इस बीच, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के फरवरी अनुबंध का भाव 208 रुपये की तेजी के साथ 63,528 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके अलावा चांदी के मार्च अनुबंध का भाव 405 रुपये बढ़कर 74,795 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,073 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और चांदी मजबूती के साथ 24 डॉलर प्रति औंस हो गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Gold Rate Prediction on Akshaya Tritiya 2025: क्या 1 लाख रुपए के पार पहुंचने के बाद अक्षय तृतीया पर और महंगा होगा सोना? जानें JP Morgan और Goldman Sachs की भविष्यवाणी

VIDEO: नापाक हरकत! LoC पर पाकिस्तान ने की रातभर फायरिंग, भारत ने हर गोली का दिया मुंहतोड़ जवाब

पहलगाम आतंकी हमला: श्रीनगर से 6 घंटे में 3337 यात्रियों की वापसी, सरकार ने फ्लाइट्स का किराया न बढ़ाने का आदेश

Time to Hit Back Hard! अब होगा Surgical Strike 3.0? पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग

\