जरुरी जानकारी | सोने में 250 रुपये की तेजी, चांदी 300 रुपये मजबूत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 250 रुपये की तेजी के साथ 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 250 रुपये की तेजी के साथ 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
चांदी में लगातार तीसरे दिन भी तेजी जारी रही। आज चांदी की कीमत 300 रुपये की तेजी के साथ 90,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
बुधवार को ‘क्रिसमस’ के मौके पर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद रहा था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी मंगलवार को 250 रुपये बढ़कर 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसका पिछला बंद भाव 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
कारोबारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख को दिया, जिससे सर्राफा कीमतों को मदद मिली।’’
क्रिसमस के बाद बाजारों में कारोबार फिर से शुरू होने के कारण डॉलर में थोड़ी कमजोरी के कारण बृहस्पतिवार को सोने की कीमतों में तेजी आई।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष-शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के बाद निवेशकों के सतर्क रहने से लाभ सीमित रहा। इसमें आगे कम आक्रामक तरीके से ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया गया है।’’
त्रिवेदी ने कहा कि छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में कारोबार का आकार कम रहने के बीच व्यापारी किसी बड़ी पहल को लेकर हिचकिचाहट दिखा रहे थे।
वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 9.10 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,644.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।
एशियाई कारोबार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.19 प्रतिशत बढ़कर 30.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)