इंदौर, 14 जुलाई स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना के भाव में 115 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई। चांदी 25 रुपये प्रति किलोग्राम मंहगी बिकी।
हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 50,500, नीचे में 50,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 51,275 एवं नीचे में 50,950 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।
यह भी पढ़े | COVID-19 Airborne: तीन तरह के होते हैं ड्रॉपलेट, जानिए किससे कितना कोरोना वायरस का है खतरा?.
मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे-
सोना 50,440 रुपये प्रति 10 ग्राम। (बिना जीएसटी)
यह भी पढ़े | बिहार: पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ पर लगाया 'जातिवाद' का आरोप.
चांदी 51,150 रुपये प्रति किलोग्राम।(बिना जीएसटी)
चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग। (बिना जीएसटी)।
सं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY