देश की खबरें | उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में मुठभेड़ के बाद गोगी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में मुठभेड़ के बाद गोगी गिरोह के 23 वर्षीय एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया जिस पर जबरन वसूली और लूटपाट की घटनाओें में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 29 जुलाई उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में मुठभेड़ के बाद गोगी गिरोह के 23 वर्षीय एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया जिस पर जबरन वसूली और लूटपाट की घटनाओें में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार को बाहरी उत्तरी जिले में जबरन वसूली और लूटपाट की घटनाओं में शामिल एक गैंगस्टर की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस की एक टीम बवाना पहुंची और संदिग्ध को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने वहां से भागने की कोशिश की और गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध के दाहिने पैर पर गोली मारी और उसे पकड़ लिया।
अधिकारी के मुताबिक, कथित गैंगस्टर की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी पवन उर्फ पूना के रूप में हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर के कब्जे से एक पिस्तौल, एक कारतूस और अलीपुर इलाके से लूटी गई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से इस्तेमाल किए गए दो खाली कारतूस भी मिले।
उन्होंने कहा कि बवाना थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)