चंद्रपुर, 16 सितंबर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि चंद्रपुर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 'मुक्त' जिला बनाया जाएगा और चुनाव के बाद कांग्रेस नगर निगम और जिला परिषद सहित स्थानीय निकायों में सत्ता में आएगी।
कांग्रेस नेता ने जिले की भद्रावती तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। इस अवसर पर शिव सेना और भाजपा के कुछ स्थानीय नेता कांग्रेस में शामिल हो गए।
राज्य सरकार में राहत एवं पुनर्वास मंत्री ने कहा, "चंद्रपुर जिले को भाजपा मुक्त जिला बनाया जाएगा और जिले में नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम, जिला परिषद और पंचायत समिति के स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का झंडा फहराया जाएगा।"
पशुपालन मंत्री सुनील केदार ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस देश में हरित क्रांति लेकर आई थी, लेकिन मौजूदा समय में भाजपा के शासनकाल में भारत अनाज के लिए दूसरे देशों की मदद ले रहा है।
उन्होंने कहा, " तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसान सड़कों पर आ गए हैं, लेकिन मोदी सरकार किसानों की बात सुनने को भी तैयार नहीं है। देश को दोबारा मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है।"
कांग्रेस सांसद सुरेश धनोरकर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस की रीढ़ हैं और चंद्रपुर महाराष्ट्र में कांग्रेस के एक गढ़ के रूप में सामने आएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)