देश की खबरें | गोवा फिर से संक्रमण मुक्त हो जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on देश at LatestLY हिन्दी . यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि देश के बाकी हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हो रही है और राज्य इससे बच नहीं सकता है।
पणजी, 26 मई गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को भरोसा जताया कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में जल्द ही सुधार होगा और संक्रमित लोग पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि देश के बाकी हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हो रही है और राज्य इससे बच नहीं सकता है।
यह भी पढ़े | जोमैटो और स्विगी ने झारखंड के बाद अब ओड़िशा में शुरू किया घरों तक शराब पहुंचाने का काम.
राणे ने बताया कि राज्य में 46 मरीज अब भी संक्रमित हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।
राणे ने कहा, “गोवा फिर से संक्रमण के मामलों से मुक्त हो जाएगा। हमारे पास सबसे अच्छी स्वास्थ्य सुविधा है।”
कोविड-19 से संक्रमित सभी मरीजों के ठीक होने के बाद एक मई को गोवा को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया था लेकिन 13 मई के बाद से संक्रमण के नए मामले सामने आने लगे।
हवाईयात्रा की मंजूरी मिलने के बाद हवाईअड्डों पर उम्मीद से कम लोगों के आगमन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “हम लोगों को बता रहे हैं कि यदि गोवा में आपका घर नहीं है तो आप यहां मत आएं। हम पर्यटकों को भी राज्य में आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।”
गोवा रेड जोन में है या नहीं, पूछे जाने पर राणे ने कहा कि यह वर्गीकरण करना केंद्र सरकार का काम है।
उन्होंने कहा, “हम संक्रमित लोगों का उपचार करने और उन्हें संक्रमणमुक्त करने में व्यस्त हैं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)