देश की खबरें | गोवा विधानसभा में बजट पारित, विपक्ष ने कहा ‘लोकतंत्र की हत्या’

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोवा विधानसभा में सोमवार को शोर शराबे के बीच बजट पारित हो गया। इससे पहले विपक्ष की ओर से लाए गए स्थगन प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पणजी, 27 जुलाई गोवा विधानसभा में सोमवार को शोर शराबे के बीच बजट पारित हो गया। इससे पहले विपक्ष की ओर से लाए गए स्थगन प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया।

नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत की ओर से दिन भर के कामकाज को स्थगित कर कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने संबंधी लाए गए प्रस्ताव को सदन के अध्यक्ष राजेश पटणेकर द्वारा खारिज किए जाने के बाद विपक्ष के विधायकों ने सदन के वेल में आकर हंगामा किया।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम अशोक गहलोत को दिया विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश.

गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) और कांग्रेस के विधायकों के साथ एक निर्दलीय विधायक ने स्थगन प्रस्ताव को अनुमति दिए जाने की मांग की लेकिन पिछले सत्र के दौरान छह फरवरी को पेश किए गए 21,056 करोड़ रुपये के बजट को विधानसभा में पारित कर दिया गया।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि दिन भर की कार्यवाही समाप्त होने के बाद कोविड-19 महामारी पर चर्चा की जा सकती है।

यह भी पढ़े | COVID-19 महामारी के कारण अर्थव्यवस्था खतरे में, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- बुनियादी ढांचा क्षेत्र में काम तेज करने से वृद्धि में होगा सुधार.

उन्होंने कहा कि सदन में अनुमानित बजट पेश किया गया है महामारी से मुकाबले की जरूरतों को देखते हुए इसे पारित करना आवश्यक था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आने वाले दिनों में आर्थिक स्थिति के सामान्य होने के प्रति आशावान हैं।

सदन ने कई अन्य विधेयक ध्वनि मत से पारित कर दिए।

बाद में विपक्षी दलों के विधायकों ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात कर उनसे सदन के एक दिवसीय सत्र के दौरान हुए कामकाज को मंजूरी न देने का आग्रह किया।

कामत, जीएफपी अध्यक्ष विजय सरदेसाई, एमजीपी विधायक सुदिन धवलीकर और निर्दलीय विधायक रोहन खूंटे ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जिसमें बजट को पारित कराने को “लोकतंत्र की हत्या” करार दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\