जरुरी जानकारी | जीएमआर एयरपोर्ट्स की अनुषंगी कंपनी फिलिपीन के संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी बेचेगी

नयी दिल्ली, नौ जनवरी जीएमआर एयरपोर्ट्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी एक अनुषंगी कंपनी फिलिपीन में एक संयुक्त उद्यम में 13.65 लाख डॉलर में हिस्सेदारी बेचेगी।

शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंटरनेशनल बी वी (जीएआईबीवी) ने मेगावाइड जीएमआर कंस्ट्रक्शन जेवी (एमजीसीजेवी) में अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी मेगावाइड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन को 13.65 लाख डॉलर में बेचने पर सहमति जताई है।

एमजीसीजेवी फिलिपीन में क्लार्क हवाई अड्डे के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कार्यों के निष्पादन में थी।

सूचना में कहा गया, “वर्ष 2020 में क्लार्क हवाई अड्डे के ईपीसी कार्यों के पूरा होने के बाद, एमजीसीजेवी ने कोई परिचालन नहीं किया है।”

मेगावाइड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के पास पहले से ही संयुक्त उद्यम में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

जीएमआर ग्रुप उस गठजोड़ का हिस्सा है जो क्लार्क हवाई अड्डे का संचालन करता है।

जीएमआर समूह इंडोनेशिया में एक हवाई अड्डे तथा भारत में तीन हवाई अड्डों - दिल्ली, हैदराबाद और गोवा का परिचालन करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)