ICC WC 2023 Qualifier: गॉर्डन ग्रीनिज और जोएल गार्नर ने कहा, वेस्टइंडीज के लिए लौटाना होगा खेलने का गौरव

वेस्टइंडीज क्रिकेट के सुनहरे दौर के साक्षी रहे पूर्व खिलाड़ियों को टीम का 2023 आईसीसी विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाना बुरी तरह खल रहा है.

ICC WC 2023 Qualifier: गॉर्डन ग्रीनिज और जोएल गार्नर ने कहा, वेस्टइंडीज के लिए लौटाना होगा खेलने का गौरव
वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम ( Photo Credit: Twitter)

बेंगलुरू, तीन जुलाई वेस्टइंडीज क्रिकेट के सुनहरे दौर के साक्षी रहे पूर्व खिलाड़ियों को टीम का 2023 आईसीसी विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाना बुरी तरह खल रहा है. महान क्रिकेटर गॉर्डन ग्रीनिज और जोएल गार्नर को पता है कि विश्व कप जीतने का अनुभव कैसा होता है. वे 1979 में इंग्लैंड को हराकर लाडर्स पर खिताब जीतने वाली कैरेबियाई टीम का हिस्सा थे. यह भी पढ़ें: ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने कहा, वेस्टइंडीज क्रिकेट में प्रांतीय मानसिकता बदलने की जरूरत

पीटीआई के संपर्क करने पर ग्रीनिज ने कहा ,‘‘ आजकल मैं बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं देखता हूं , खासकर सीमित ओवरों का क्रिकेट. पहले वेस्टइंडीज टीम की हार पर बहुत दुख होता था लेकिन अब नहीं क्योंकि इतने साल में हमारा स्तर काफी गिर गया है.’’

उन्होंने कहा ,‘ ‘ वेस्टइंडीज के बिना विश्व कप की कल्पना हालांकि मुश्किल है. अब टीम में गहराई नहीं रह गई है.’’

गार्नर ने कहा ,‘‘ हम वह नहीं रह गए हैं जो पहले थे. पहले वेस्टइंडीज के लिये खेलने में खिलाड़ी गर्व महसूस करते थे. यही हमारी प्रेरणा थी. अब युवा खिलाड़ी टी20 लीग को तरजीह देते हैं. उनका कोई दोष नहीं. हर किसी को आर्थिक सुरक्षा चाहिये.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी पीढी को इतना पैसा नहीं मिलता था. पैसा काउंटी क्रिकेट से आता था लेकिन आज के क्रिकेटरों के पास कमाई के कई साधन है. उन्हें दोष नहीं दिया जा सकता. वेस्टइंडीज के लिये खेलने का गौरव वापिस लौटाना होगा.’’

वेस्टइंडीज टीम जब 2022 टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में नहीं पहुंच सकी थी, तब क्रिकेट वेस्टइंडीज के तत्कालीन अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने पूरी जांच और बदलाव का वादा किया था. उसके बाद से भी हालांकि बहुत कुछ नहीं बदला है और स्केरिट निराश है.

उन्होंने कहा,‘‘ वेस्टइंडीज को विश्व कप में जगह नहीं बना पाता देखकर दुख हो रहा है. हमारा इतना गौरवशाली इतिहास रहा है और यह देखना दुखद है.’’

गार्नर ने कहा ,‘‘ एक सही तंत्र खड़ा करना होगा ताकि युवा खिलाड़ियों का फोकस और प्रेरणा बनी रहे. सभी को यह प्रयास करने होंगे, एक व्यक्ति या वर्ग को नहीं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? नॉर्थम्प्टन में ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज के बीच सातवें मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

Australia Champions vs West Indies Champions, 7th Match WCL 2025 Pitch Report And Weather Update: नॉर्थम्प्टन में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या वेस्टइंडीज के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें काउंटी ग्राउंडकी पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

How To Watch Australia Champions vs West Indies Champions, 7th Match WCL 2025 Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम वेस्ट इंडीज चैंपियंस के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए मुकाबले का लुफ्त

Headline: WI vs AUS 2nd T20: जोश इंगलिस का तूफान, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त

\