गंगटोक, 30 मई गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) अध्यक्ष बिमल गुरुंग को सोमवार को सिक्किम के सर थुतोब नामग्याल मेमोरियल (एसटीएनएम) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुंग भूख हड़ताल के दौरान बीमार पड़ गए थे और उन्हें पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) के आगामी चुनाव को स्थगित करने और अर्द्ध-स्वायत्त परिषद के क्षेत्राधिकार का विस्तार करने के बाद ही इसे कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे गुरुंग का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें पहले पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गुरुंग का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि उनका रक्त शर्कर का स्तर बढ़ा हुआ है जिसमें उतार-चढ़ाव हो रहा है और उनके मूत्र में खून आ रहा था, इसलिए उन्हें एसटीएनएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
जीजेएम नेता के. राय ने कहा, ‘‘हमने अपने पार्टी प्रमुख को सिक्किम स्थानांतरित कर दिया है क्योंकि एसटीएनएम अस्पताल में अच्छी सुविधाएं हैं।’’
उन्होंने कहा कि उन्हें सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
गुरुंग ने जीजेएम द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव ज्ञापन (एमओपी) को लागू होने तक जीटीए चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर 25 मई को दार्जिलिंग शहर के सिंगामारी में अपनी पार्टी कार्यालय में भूख हड़ताल शुरू की थी। पश्चिम बंगाल सरकार अब तक गुरुंग की मांगों पर मौन रही है।
राज्य प्रशासन ने 26 जून को जीटीए चुनाव कराने की घोषणा करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। जीटीए के चुनाव आखिरी बार 2012 में हुए थे। जीजेएम ने सभी 45 सीटों पर जीत हासिल की थी।
हालांकि, रेस्तरां मालिक अजय एडवर्ड्स द्वारा शुरू की गई नई पार्टी ‘हमरो पार्टी’ ने दार्जिलिंग नगर पालिका के हाल में हुए चुनावों में जीत हासिल की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY