देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों के हमले में बालिका और महिला की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले में हाथियों के हमले में एक बालिका और एक महिला की मौत हो गई है।

धमतरी (छत्तीसगढ़), 11 अप्रैल जिले में हाथियों के हमले में एक बालिका और एक महिला की मौत हो गई है।

धमतरी जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के नगरी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथी के हमले में सिमरन साहू (11) और एक महिला दसरी बाई निषाद (50) की मौत हो गई है।

​व​न विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली है कि सिमरन साहू अपने पिता शेखर साहू के साथ तुमबाहरा गांव के जंगल में महुआ फल एकत्र करने गई थी। जब वह जंगल में थे तब जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि हाथी के हमले के बाद जब बेटी और पिता वहां से भागने लगे तब हाथी ने बालिका को कुचलकर मार डाला। शेखर साहू ने बताया कि सिमरन उसकी एकमात्र संतान थी तथा वह पांचवी कक्षा में पढ़ती थी।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के चारगांव के जंगल में जंगली हाथी ने एक महिला दसरी बाई निषाद (50) को मार डाला है।

अधिकारियों ने बताया कि संबलपुर गांव निवासी महिला दसरी बाई महुआ एकत्र करने चारगांव के जंगल में गई थी। जब महिला जंगल में थी तब हाथी वहां पहुंच गया और उसने महिला को सूंड से उठाकर पटक कर मार डाला।

उन्होंने बताया कि जब वन विभाग को घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए वन विभाग और पुलिस दल को रवाना किया गया। बाद में दल ने बालिका और महिला का शव बरामद कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि दी गई है।

धमतरी जिले में पिछले तीन दिनों में हाथी के हमले में पांच लोगों की मौत हुई है। वन विभाग ने ग्रामीणों को अकेले जंगल में नहीं जाने के लिए कहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\