IND vs ENG 2nd Test 2024: शुभमन गिल का अर्धशतक, भारत को 273 रन की बढ़त

जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए जिसके बाद शुभमन गिल ने भाग्य से सहारे अर्धशतक पूरा करते हुए रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में भारत का स्कोर चार विकेट पर 130 रन तक पहुंचाकर मेजबान टीम की कुल बढ़त 273 रन की.

टीम इंडिया (Photo Credits: ESPN/Twitter)

विशाखापत्तनम, 4 फरवरी : जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए जिसके बाद शुभमन गिल ने भाग्य से सहारे अर्धशतक पूरा करते हुए रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में भारत का स्कोर चार विकेट पर 130 रन तक पहुंचाकर मेजबान टीम की कुल बढ़त 273 रन की. लंच के समय गिल (नाबाद 60) और अक्षर पटेल (नाबाद 02) क्रीज पर डटे हुए थे. गिल लगातार दो ओवरों में डीआरएस पर बचे और फिर 13 पारियों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. भारत ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 28 रन से की. टीम ने सुबह के सत्र में 102 रन जोड़े लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (12), यशस्वी जायसवाल (17), श्रेयस अय्यर (29) और रजत पाटीदार (09) के विकेट गंवाए.

सुबह के सत्र में शुरुआती 30 मिनट एंडरसन के नाम रहे. उन्होंने दिन के अपने पहले ओवर में हल्की सी बाहर की ओर मूव होती गेंद पर रोहित का ऑफ स्टंप उखाड़ा. इस 41 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अगले ओवर में पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले जायसवाल को पहली स्लिप में जो रूट को कैच कराया. खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल और अय्यर ने 112 गेंद में 81 रन जोड़कर पारी को संभाला. गिल के अंदर शुरुआत में हिचक दिखी और एंडरसन ने उन्हें काफी परेशान किया. उन्हें स्पिनर टॉम हार्टले की गेंद पर मैदानी अंपायर ने पगबाधा दिया लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद पैड पर लगने से पहले बल्ले से टकराई थी. अगले ओवर में एंडरसन ने उनके खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया और इस बार विरोधी टीम के डीआरएस लेने पर वह ‘अंपायर्स कॉल’ के कारण बच गए. यह भी पढ़ें : Virat Kohli To Miss 3rd Test vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं विराट कोहली, उपलब्धता के बारे में चिंतित बीसीसीआई- रिपोर्ट्स

गिल इसके बाद लय में आ गए. उन्होंने आगे बढ़कर शोएब बशीर पर सीधा छक्का जड़ा और स्पिनरों के खिलाफ कदमों का अच्छा इस्तेमाल किया. गिल ने लेग स्पिनर रेहान अहमद पर लगातार दो चौकों के साथ अर्धशतक पूरा किया. अय्यर ने भी दूसरे छोर पर कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन हार्टले की गेंद पर बेन स्टोक्स ने मिड ऑफ से पीछे की ओर भागते हुए उनका शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया. पदार्पण कर रहे पाटीदार ने रेहान की गेंद पर विकेटकीपर बेन फोक्स को कैच थमाया.

Share Now

संबंधित खबरें

Best Test Playing XI Of 2024: टेस्ट क्रिकेट में इस साल इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, यशस्वी जयसवाल समेत इन खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेइंग इलेवन ऑफ़ द इयर में मिला मौका

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

\