खेल की खबरें | गिलेस्पी ने चयन विवाद को लेकर पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच का पद छोड़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. जैसन गिलेस्पी ने दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला के लिये राष्ट्रीय टीम के चयन में सलाह नहीं लिये जाने के कारण पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच का पद छोड़ दिया है ।
कराची, 14 दिसंबर जैसन गिलेस्पी ने दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला के लिये राष्ट्रीय टीम के चयन में सलाह नहीं लिये जाने के कारण पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच का पद छोड़ दिया है ।
जानकार सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने गिलेस्पी के लिये काफी परेशानियां खड़ी कर दी थी । गिलेस्पी को एक महीना पहले ही सफेद गेंद की टीमों के मुख्य कोच के पद की भी पेशकश की गई थी ।
सूत्र ने कहा ,‘‘ हालात ऐसे बनाये गए कि आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर गिलेस्पी को टीम से जुड़े अधिकांश फैसलों से अलग रखा गया ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ उनके अनुरोध के बावजूद बोर्ड ने हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन के करार को आगे नहीं बढाया । इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये टेस्ट टीम उनसे मशविरा किये बिना चुन ली गई।’’
सूत्र ने कहा ,‘‘ गिलेस्पी इस बात से खुश नहीं थे कि नीलसन का करार आगे नहीं बढाया गया । बोर्ड ने सीमित ओवरों के प्रारूप के अंतरिम कोच और सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद की सिफारिश पर उनकी जगह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से शाहिद इस्लाम को सहयोगी स्टाफ में चुना।’’
इससे पहले सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने भी इस्तीफा दे दिया था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)