Ghosi Bypoll Results: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- घोसी उप चुनाव का नतीजा BJP के ‘अहंकार और घमंड’ को चकनाचूर करने वाला

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ये सकारात्मक राजनीति की जीत है और सांप्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है. ये दलील संकीर्ण विचारधारा और जाति बंधन से ऊपर उठकर, उस प्रत्याशी की जीत है जिसके काम करने की आशा है और नाकाम प्रत्याशी की पराजय है. ये भाजपा की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली नकारात्‍मक राजनीति की हार है. ये झूठे प्रचार और जुमलाजीवियों की पराजय है.’’

अखिलेश यादव (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को घोसी विधानसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार को मिली भारी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जीत का हमारा नया फार्मूला सफल साबित हुआ है. यह भाजपा के ‘अहंकार और घमंड’ को चकनाचूर करने वाला नतीजा है.

घोसी में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह की जीत पर सोशल साइट 'एक्‍स' पर किए गए पोस्ट में यादव ने इस सफलता का श्रेय विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' और अपने फार्मूले 'पीडीए' (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को दिया. उन्होंने कहा, ‘‘'इंडिया’ टीम है और 'पीडीए' रणनीति : जीत का हमारा ये नया फार्मूला सफल साबित हुआ है.’’ Ghosi Bypoll Results: अखिलेश के दांव में कैसे फंसी बीजेपी? घोसी में सपा के सुधाकर ने भाजपा के दारा सिंह को दी मात

सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘यूपी एक बार फिर से देश में सत्ता परिवर्तन का अगुवा बनेगा. भारत ने 'इंडिया' को जिताने की शुरुआत कर दी है,ये देश के भविष्य की जीत है.’’ चुनाव परिणाम घोषित होने से कुछ घंटे पहले ही यादव ने अपनी पोस्ट में कहा ‘‘-- और --- ये एक ऐसा अनोखा चुनाव है, जिसमें जीते तो एक विधायक हैं, पर हारे कई दलों के भावी मंत्री हैं.’’

गौरतलब है कि सपा से अलग हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के नेता ओमप्रकाश राजभर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का जुलाई में हिस्सा बन गये थे. घोसी उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के लिए राजभर ने ताकत लगाई थी.

इस बीच यह अटकलें भी तेज हुई थी कि उपचुनाव बाद उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में राजभर समेत कई प्रमुख लोगों को सरकार में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. दारा सिंह चौहान भी विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र देकर सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और यह माना जा रहा था कि उन्हें भी चुनाव जीतने के बाद मंत्री बनाया जाएगा. सपा प्रमुख ने इसी ओर संकेत किया.

इसके पहले उन्होंने घोसी की जनता और विजयी उम्मीदवार सुधाकर सिंह को अनंत बधाई देने के साथ ही निर्वाचन क्षेत्र के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, ‘‘ घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है. घोसी ने सिर्फ समाजवादी पार्टी के नहीं बल्कि 'इंडिया गठबंधन' के प्रत्याशी को जिताया है, और अब यही आने वाले कल का भी परिणाम होगा.’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ये सकारात्मक राजनीति की जीत है और सांप्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है. ये दलील संकीर्ण विचारधारा और जाति बंधन से ऊपर उठकर, उस प्रत्याशी की जीत है जिसके काम करने की आशा है और नाकाम प्रत्याशी की पराजय है. ये भाजपा की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली नकारात्‍मक राजनीति की हार है. ये झूठे प्रचार और जुमलाजीवियों की पराजय है.’’

सपा प्रमुख ने भाजपा की हार को सोशल मीडिया द्वारा फैलाई जा रही सामाजिक घृणा और राजनीतिक मिथ्या की पराजय करार देते हुए दावा किया कि ‘‘ये भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों की भी जीत है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये बुलडोजर और बुल से त्रस्त जनता का शासन-प्रशासन को करार जवाब है. ये कुछ स्थानीय नेताओं की इस गलतफहमी की भी हार है कि एक समुदाय के लोग हमारी जेब में हैं.’’ यादव ने महज 15 माह के भीतर ही दल बदलने वाले दारा सिंह चौहान पर तंज करते हुए कहा, ‘‘ये गिरगिट प्रत्याशियों को भी एक संदेश है कि जनता उनके असली रंग को पहचान गयी है. ये दलबदल-घर बदल की सियासत करने वालों की हार है.’’

उन्होंने कहा,‘‘ ये भाजपा के अहंकार और घमंड को चकनाचूर करने वाला नतीजा है. ये उस अच्‍छी सोच वाले सर्व समाज और पीडीए के एक साथ आने की जीत है, जो समाज के हर वर्ग को बराबर का हक देकर हर किसी की तरक्की को मकसद मानकर चलती है. ये सामाजिक न्‍याय के लिए जातिगत जनगणना की मांग करने वाले हर किसी की जीत है.’’

उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 42,759 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. निर्वाचन आयोग के अनुसार, सिंह को कुल 1,24,427 वोट मिले हैं जबकि चौहान के पक्ष में 81,668 मतदाताओं ने मतदान किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\