ICC Women's T20 WC's 'Most Valuable Team': ऋचा घोष आईसीसी की महिला टी20 विश्व कप की ‘मोस्ट वैल्युएबल टीम’ में एकलौती भारतीय खिलाड़ी

भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को यहां महिला टी20 विश्व कप में अपनी टीम के सेमीफाइनल तक के सफर के दौरान प्रभावी प्रदर्शन के लिए सोमवार को जारी आईसीसी की टूर्नामेंट की ‘मोस्ट वैल्युएबल टीम’ में जगह मिली है.

Jemimah Rodrigues and Richa Ghosh (Photo credit: Twitter @BCCIWomen)

केपटाउन, 27 फरवरी भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को यहां महिला टी20 विश्व कप में अपनी टीम के सेमीफाइनल तक के सफर के दौरान प्रभावी प्रदर्शन के लिए सोमवार को जारी आईसीसी की टूर्नामेंट की ‘मोस्ट वैल्युएबल टीम’ में जगह मिली है. उन्नीस साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज रिचा ग्रुप चरण में आयरलैंड और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाकाम रही लेकिन पाकिस्तान (नाबाद 31), वेस्टइंडीज (नाबाद 44) और इंग्लैंड (नाबाद 47) के खिलाफ नाबाद पारियां खेलते हुए उन्होंने टूर्नामेंट में 136 रन जुटाए. यह भी पढ़ें: वसीम अकरम का छलका दर्द, कहा- मेरी पत्नी बीमार थी, मैं रो रहा था, हमारे पास भारतीय वीजा नहीं था

रिकॉर्ड को आगे बढ़ाते हुए छठा विश्व खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की चार खिलाड़ियों को इस एकादश में जगह मिली है. ये खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (47.25 की औसत से 189 रन, चार शिकार), ऑलराउंडर एशलेग गार्डनर (110 रन और 10 विकेट), डार्सी ब्राउन (सात विकेट) और मेगान शुट (10 विकेट) हैं.

टीम का चयन विशेषज्ञों के पैनल ने किया है जिसमें कमेंटेटर और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप तथा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेलानी जोन्स सहित अन्य लोग शामिल हैं.

महिला टी20 विश्व कप की ‘मोस्ट वैल्युएबल टीम’ इस प्रकार है (बल्लेबाजी क्रम में):

ताजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका, 37.20 के औसत से 186 रन), एलिसा हीली (विकेटकीपर) (ऑस्ट्रेलिया, 47.25 के औसत से 189 रन और चार शिकार), लॉरा वोलवार्ट (दक्षिण अफ्रीका, 46.00 के औसत से 230 रन), नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान) (इंग्लैंड, 72.00 के औसत से 216 रन), एशलेग गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया, 36.66 के औसत से 110 रन और 12.50 के औसत से 10 विकेट), रिचा घोष (भारत, 68.00 के औसत से 136 रन), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड, 7.54 के औसत से 11 विकेट), करिश्मा रामहरक (वेस्टइंडीज, 10.00 के औसत से पांच विकेट), शब्निम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका, 16.12 के औसत से आठ विकेट), डार्सी ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया, 15.00 के औसत से सात विकेट), मेगान शुट (ऑस्ट्रेलिया, 12.50 के औसत से 10 विकेट).

12वीं खिलाड़ी: ओर्ला प्रेंडरगास्ट (आयरलैंड, 27.25 के औसत से 109 रन, 26.00 के औसत से तीन विकेट).

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand Women Beat South Africa Women, Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड बनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन, अमेलिया केर ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया कोहराम; यहां देखें SA W बनाम NZ W मैच का स्कोरकार्ड

South Africa Women vs New Zealand Women, Final Match 1st Inning Scorecard: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 159 रनों का टारगेट, अमेलिया केर और ब्रुक हॉलिडे ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

South Africa Women vs New Zealand Women, Final Match Stats And Record Preview: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

SA W vs NZ W, 2024 ICC Women's T20 World Cup Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा न्यूज़ीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला टी20 विश्व कप फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

\