खेल की खबरें | चेक गणराज्य को 10 . 0 से हराकर जर्मनी सेमीफाइनल में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सोंजा जिमेरमान की हैट्रिक के दम पर जर्मनी ने मंगलवार को चेक गणराज्य को 10 . 0 से हराकर एफआईएच महिला ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

रांची, 16 जनवरी सोंजा जिमेरमान की हैट्रिक के दम पर जर्मनी ने मंगलवार को चेक गणराज्य को 10 . 0 से हराकर एफआईएच महिला ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

जिमेरमान ने 42वें मिनट में फील्ड गोल करने के बाद 46वें और 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दागे ।

जेट्टे फ्लेशट्ज (22वां और 44वां मिनट) और चार्लोट स्टापेनहोर्स्ट (19वां और 43वां मिनट) ने दो दो गोल दागे । इनके अलावा नाइक लोरेंज (39वां), पाओलिन हेंज (54वां) और सेलिन ओरूज (55वां) ने गोल किये ।

दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी के सामने 25वीं रैकिंग वाली चेक टीम ठहर ही नहीं सकी । चेक गणराज्य को मैच में एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला जबकि जर्मनी ने 13 पेनल्टी कॉर्नर बनाये । जर्मन गोलकीपर नताली कुबालस्की पूरे 60 मिनट तक मूक दर्शक बनी रही क्योंकि चेक टीम हमले ही नहीं बोल सकी ।

इस जीत के बाद जर्मन टीम पूल ए में सात अंक लेकर शीर्ष पर है और उसका गोल अंतर प्लस 13 है । अगर टीम शीर्ष पर बनी रहती है तो सेमीफाइनल में उसका सामना पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा ।

पूल ए के दूसरे मैच में जापान का सामना चिली से होगा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\