देश की खबरें | गहलोत ने नए स्वास्थ्य मंत्री से टीकों की पर्याप्त आपूर्ति का अनुरोध किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर राज्य को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।
जयपुर, नौ जुलाई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर राज्य को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।
गहलोत ने पत्र में कहा है कि राजस्थान में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 42 प्रतिशत से भी अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक लगा दी गई है। हमें औसत 1.75 लाख टीके प्रतिदिन की आपूर्ति की गई है जबकि राज्य में प्रतिदिन 15 लाख खुराक जाने की क्षमता हमने बना रखी है।
मुख्यमंत्री के अनुसार, हम अपनी क्षमता के हिसाब से दिसंबर से पहले ही राज्य के सभी लोगों को टीका लगा सकते हैं, लेकिन जिस प्रकार से अभी केन्द्र से आपूर्ति हो रही है वह चिंता का विषय है।
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने नये स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को मंत्रालय का पदभार संभालने के दिन कल बृहस्पतिवार को ही पर्याप्त आपूर्ति के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया है।’’
उल्लेखनीय है कि डॉ. हर्षवर्धन की जगह मनसुख मंडाविया को देश का नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है जिन्होंने बृहस्पतिवार को कार्यभार संभाला। गहलोत ने मंडाविया को नये पदभार के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि उनके इस पद पर रहते हुए कोरोना के खिलाफ केंद्र व राज्य की भागीदारी और आगे बढ़ेगी। उन्होंने राज्य को टीकों का आवंटन बढाए जाने के लिए मंडाविया से व्यक्तिगत हस्तक्षेप का आग्रह भी किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)