देश की खबरें | गहलोत ने केन्द्र से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग दोहराई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिए जाने की मांग दोहराते हुए सोमवार को कहा कि इससे इस परियोजना का काम जल्दी व कम लागत में पूरा हो सकेगा।

जयपुर, 11 अप्रैल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिए जाने की मांग दोहराते हुए सोमवार को कहा कि इससे इस परियोजना का काम जल्दी व कम लागत में पूरा हो सकेगा।

गहलोत ने इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केंद्रीय जल शक्ति मंत्री होते हुए भी राज्य के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘ हमारी मंशा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का काम शीघ्र पूरा हो जिससे पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को पेयजल व सिंचाई का पानी मिल सके। राज्य सरकार ने ईआरसीपी पर अभी तक करीब 1000 करोड़ रुपये का व्यय किया है एवं इस बजट में 9600 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार के सीमित संसाधनों से इस परियोजना को पूरा होने में 15 साल लग जाएंगे एवं परियोजना की लागत भी बढ़ती जाएगी। केन्द्र सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देती है तो वहां से अनुदान मिलने पर काम तेजी से एवं कम लागत में पूरा हो सकेगा।’’

गहलोत के अनुसार,'यह समझ के परे है कि राजस्थान जैसे रेगिस्तानी एवं जल अभावग्रस्त राज्य में पानी की परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं मिलेगा तो किस राज्य को मिलेगा?'

सोशल मीडिया पर 'ईआरसीपी नेशनल प्रोजेक्ट बनाओ' हैशटैग से किए ट्वीट में उन्होंने केंद्रीय मंत्री शेखावत पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा,‘‘ यह स्थिति तो तब है जब यहां के सांसद ही जलशक्ति मंत्री हैं पर वह प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।’’ शेखावत जोधपुर से सांसद हैं।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\