देश की खबरें | गहलोत ने सड़क विकास से जुड़े 153 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को 4817 करोड़ रुपये की लागत से किये जाने वाले सड़क विकास संबंधी 153 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत सड़क तंत्र से 'मिशन-2030' का मार्ग प्रशस्त होगा।

जयपुर, 17 अगस्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को 4817 करोड़ रुपये की लागत से किये जाने वाले सड़क विकास संबंधी 153 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत सड़क तंत्र से 'मिशन-2030' का मार्ग प्रशस्त होगा।

इसके साथ ही गहलोत ने राज्य के 50 राज्य राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत करने की केंद्र सरकार से मांग की।

सरकारी बयान के अनुसार, गहलोत ने कहा,‘‘राज्य सरकार ने वर्ष 2030 तक प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का संकल्प लिया है। एक मजबूत सड़क तंत्र से ही मिशन-2030 का मार्ग प्रशस्त होगा।’’

उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में प्रदेश में सड़क विकास के उत्कृष्ट कार्य हुए हैं, जिसके फलस्वरूप हमारी सड़कों की प्रशंसा देशभर में हो रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों के गांव एक सुरक्षित, सुगम तथा सुंदर सड़क तंत्र से जुड़ रहे हैं, जिससे रोजगार और आमदनी में वृद्धि हुई है।

गहलोत ने कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। इसमें गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार दुर्घटना रहित सुरक्षित और सुगम सफर के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बिछा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कों का विकास किया जा रहा है।

गहलोत ने कहा कि वर्ष 2030 से पहले राज्य में 100 लोगों की आबादी वाले गांवों को भी सड़कों से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2030 तक राजस्थान को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शुमार करने का दृष्टिकोण लेकर चल रही है।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने बताया कि 4817 करोड़ रुपये की लागत से सड़क विकास से संबंधित 153 कार्यों के लोकार्पण तथा शिलान्यास से राज्य के विकास को नयी गति मिलेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\