Gautam Buddha Nagar: बच्ची का अपहरण कर हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित देवला गांव की दो वर्षीय एक बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

नोएडा(उप्र), 11 अप्रैल : गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित देवला गांव की दो वर्षीय एक बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी बच्ची के पड़ोस में रहता था और 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए उसने इस अपराध को अंजाम दिया.

अपर पुलिस उपायुक्त राजीव दीक्षित ने बताया कि आठ अप्रैल को थाना सूरजपुर में शिव कुमार नामक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि सात अप्रैल की रात से उसकी दो साल की बच्ची लापता है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पड़ोस में रहने वाले राघवेंद्र के घर के बाहर खून देखा, जिसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई. यह भी पढ़ें : देश के विकास को रोकने के मंसूबे वाली ताकतें ‘आप’ के खिलाफ : केजरीवाल

दीक्षित ने बताया कि घर में एक स्कूल बैग में मानसी का शव मिला है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आज आरोपी राघवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान राघवेंद्र ने बताया कि उसे जानकारी मिली थी कि बच्ची के पिता के पास 10 लाख रुपये हैं और वह उक्त राशि को फिरौती के रूप में हासिल करना चाहता था. दीक्षित ने आरोपी के हवाले से बताया कि अपहरण का भांडा फूटने के डर से उसने बच्ची की हत्या कर दी.

Share Now

\