देश की खबरें | गंगोत्री, यमुनोत्री में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बरसात का मौसम जा रहा है ऐसे में उत्तराखंड के पवित्र धाम गंगोत्री व यमुनोत्री में फिर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने लगे हैं और अनुमान है कि प्रतिदिन नौ से दस हजार श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।
उत्तरकाशी, 15 सितंबर बरसात का मौसम जा रहा है ऐसे में उत्तराखंड के पवित्र धाम गंगोत्री व यमुनोत्री में फिर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने लगे हैं और अनुमान है कि प्रतिदिन नौ से दस हजार श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से दोनों धामों में अबतक कुल 9,48,647 श्रद्धालु आ चुके हैं।
तीन मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए थे। मई और जून माह में गंगोत्री और यमुनोत्री आने वाले श्रद्धालु की संख्या अच्छी रही। लेकिन जुलाई और अगस्त माह में मानसून की बारिश के कारण भूस्खलन से सड़कें कई बार बंद हुईं जिससे दोनों धामों में सन्नाटा पसर गया ।
उन्होंने कहा कि इससे यात्रा कारोबार पर भी असर पड़ा, लेकिन अब बारिश का मौसम समाप्त होने की कगार पर है जिसके कारण श्रद्धालुओं ने धामों का रूख करना शुरू कर दिया है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को गंगोत्री में 6652 व यमुनोत्री में 3335 यात्री पहुंचे जबकि पूरे सीजन में गंगोत्री में 5, 31, 720 तथा यमुनोत्री में 4,16,927 तीर्थ यात्री पहुंचे ।
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री में अब प्रत्येक दिन पांच हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)