लोनाटो (इटली), 12 जुलाई भारत की गनेमत सेखों ने आईएसएसएफ विश्व कप में महिला स्कीट स्पर्धा के एक दौर में 25 परफेक्ट निशाने लगाये लेकिन यह उन्हें बुधवार को यहां फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं था।
‘ट्रैप कॉनकावार्डे निशानेबाजी परिसर’ में भारत की शीर्ष खिलाड़ी के लिए क्वालीफाइंग के दो दौर में 23-23 अंक जुटाना महंगा साबित हुआ। वह फाइनल में जगह बनाने के मामले में अमेरिका की डेनिया जो विज्जी से एक अंक से पिछड़ गयी। विज्जी ने 121 अंक के साथ छठा और आखिरी क्वालीफाइंग स्थान पक्का किया।
विज्जी फाइनल में स्वर्ण पदक विजेता बन कर उभरी। उन्होंने हमवतन सामंथा सितोंटन को 60 निशाने के फाइनल में 54-50 से पराजित किया।
चीन की जियांग यितिंग ने कांस्य पदक जीता।
इस स्पर्धा में भारत की महेश्वरी चौहान और दर्शना राठौड़ क्रमशः 114 और 104 का स्कोर बनाकर 32वें और 58वें स्थान पर रहे।
पुरुषों की स्कीट में अनंतजीत सिंह नरूका सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहे, जिन्होंने 158 खिलाड़ियों के मुकाबले में क्वालीफाइंग में 119 अंक बनाये और 48 वें स्थान पर रहे।
भारत के गुरजोत खांगुरा और मेराज अहमद खान 116 और 112 का स्कोर बनाकर क्रमश: 69वें और 96वें स्थान पर रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)