गडकरी ने एमएसएमई क्षेत्र के लिये किये जा रहे उपायों का जायजा लिया
गडकरी के पास एमएसएमई मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है।
नयी दिल्ली, नौ अप्रैल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री मंत्री नितिन गडकरी ने बृस्पतिवार को सूक्ष्म, लघु एवं मझोले (एमएसएमई) उद्यमों के लिये उठाये जा रहे कदमों का जायज लिया और आने वाले समय में किये जाने वाले उपायों पर चर्चा की। कोरोना वायरस महामारी का एमएसएमई क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
गडकरी के पास एमएसएमई मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘करीब ढाई घंटे चली चर्चा में मंत्री ने कोरोना वायरस महामारी का एमएसएमई क्षेत्र पर पड़े प्रभावों को कम करने के लिये उठाये गये कदमों का जायजा लिया।’’
वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये हुई बैठक में वित्त मंत्रालय और आरबीआई ने अब तक जो कदम उठाये हैं, उस पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा एमएसएमई्र मंत्रालय ने जो कदम उठाये हैं, उस पर भी बातचीत की गयी।
गडकरी ने इस मौके पर अधिकारियों और क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने साफ-सफाई, सामाजिक दूरी समेत अन्य सभी जरूरी उपाय किये जाने पर जोर दिया।
उन्होंने ट्रांसपोर्टर, चालकों और उन कामगारों की भी सराहना की जो कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन में जरूरी सामानों की आपूर्ति में लगे हैं।
गडकरी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहôवान के साथ पूरा देश एकजुट है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)