कर्नाटक में विरोध के बीच कोविड-19 संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार
पुलिस ने बताया कि कस्बा गांव की महिला का अंतिम संस्कार बंटवाल शहर के पास कैकुंजे में हिंदू रुद्रभूमि में बृहस्पतिवार रात पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया। स्थानीय लोगों को अंतिम संस्कार किए जाने से वायरस फैलने का डर था इसलिए वे इसका विरोध कर रहे थे।
मेंगलुरू, 24 अप्रैल कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थानीय लोगों के विरोध के बीच कोविड-19 से मरी 75 वर्षीय महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस ने बताया कि कस्बा गांव की महिला का अंतिम संस्कार बंटवाल शहर के पास कैकुंजे में हिंदू रुद्रभूमि में बृहस्पतिवार रात पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया। स्थानीय लोगों को अंतिम संस्कार किए जाने से वायरस फैलने का डर था इसलिए वे इसका विरोध कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि अंतिम संस्कार कोविड-19 के नियमों के तहत किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पहले अंतिम संस्कार पचानादी में किया जाना था लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद योजना में बदलाव किया गया।
स्थानीय विधायक भरत वाय. शेट्टी ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें उनके पचानादी में अंतिम संस्कार करने का विरोध करने का दावा किया गया था।
सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि कोविड-19 संक्रमितों का अंतिम संस्कार करने से स्थानीय लोगों को कोई खतरा नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)