देश की खबरें | फ्रेंच फ्रॉग्स ने ऑनलाइन निशानेबाजी लीग में इस्राइल माबारोत को हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. फ्रेंच फ्रॉग्स ने शुक्रवार को पहली ऑनलाइन निशानेबाजी लीग के ग्रुप बी मैच में इस्राइल माबारोत को 10-6 से शिकस्त दी।
नयी दिल्ली, 10 जुलाई फ्रेंच फ्रॉग्स ने शुक्रवार को पहली ऑनलाइन निशानेबाजी लीग के ग्रुप बी मैच में इस्राइल माबारोत को 10-6 से शिकस्त दी।
इस्राइल की सभी महिला निशानेबाजों की टीम और फ्रांस की सभी पुरूष निशानेबाजों की टीम के बीच यह काफी दिलचस्प मुकाबला रहा।
यह भी पढ़े | बिहार के पश्चिम चंपारण में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, मुठभेड़ में 4 ढेर, एक एसएसबी जवान भी जख्मी.
इस्राइल की निशानेबाजों ने शुरूआती बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन फ्रांस की टीम ने वापसी करते हुए जीत हासिल की।
इस्राइल माबारोत की टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पायेगी क्योंकि उसने ग्रुप बी में अपने दोनों मैच गंवा दिये हैं। उसे पहले मुकाबले में स्पेनिश चानोस से हार मिली थी।
यह भी पढ़े | Kerala Gold Scandal: NIA ने केस की जांच शुरू की, आरोपियों के खिलाफ की FIR दर्ज.
फ्रेंच फ्रॉग्स और स्पेनिश चानोस ने अभी तक एक एक मैच जीते हैं। दोनों 18 और 19 जुलाई को होने वाले सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
ग्रुप ए में इटैलियन स्टाइल ने अपने दोनों मैच जीत लिये हैं और अंतिम चार में जगह सुनिश्चित कर ली है।
ग्रुप ए से दूसरी सेमीफाइनल टीम का फैसला कल इंडियन टाइगर्स और आस्ट्रियन रॉक्स के बीच होने वाले मुकाबले से होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)