Republic Day Parade 2024: फ्रांस के राफेल विमान, मार्चिंग दल ने गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया

भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शोभा बढ़ा रहे हैं और इस दौरान फ्रांस के अंतरिक्ष और वायु सेना बल के एक बहुउद्देश्यीय टैंकर परिवहन विमान के साथ दो राफेल लड़ाकू विमान दिल्ली के आसमान में गरजे.

नयी दिल्ली, 26 जनवरी : भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शोभा बढ़ा रहे हैं और इस दौरान फ्रांस के अंतरिक्ष और वायु सेना बल के एक बहुउद्देश्यीय टैंकर परिवहन विमान के साथ दो राफेल लड़ाकू विमान दिल्ली के आसमान में गरजे.

जब फ्रांस के करीब 95 जवानों ने कर्तव्य पथ पर मार्च में भाग लिया तब राफेल विमानों ने आसमान में उड़ान भरी. फ्रांस के 30 सदस्यीय बैंड ने भी भव्य परेड में प्रस्तुति दी. फ्रांस के सशस्त्र बलों ने दूसरी बार भारत की गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया है. इससे पहले 2016 में फ्रांस के सैनिक भारत के इस भव्य समारोह में भाग लेने वाली पहली विदेशी सैन्य टुकड़ी के तौर पर शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें : Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुनील शेट्टी ने लहराया तिरंगा, फैंस को दी शुभकामनाएं (View Pic)

पिछले साल जुलाई में पेरिस में आयोजित बैस्टिल दिवस परेड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. बैस्टिल दिवस परेड में भारतीय वायु सेना के राफेल लड़ाकू विमानों और तीनों सेनाओं के मार्चिंग दल ने भाग लिया था.

Share Now

\