जरुरी जानकारी | कर्नाटक में 8,800 करोड़ रुपये के निवेश से विनिर्माण संयंत्रं लगाएगी फॉक्सकॉन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एप्पल के लिये आईफोन असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने कर्नाटक के देवनहल्ली सूचना प्रौद्योगिकी निवेश क्षेत्र में मौजूदा इकाई के लिये 8,800 करोड़ के निवेश से एक पूरक संयंत्र लगाने का प्रस्ताव किया है।
बेंगलुरु, 17 जुलाई एप्पल के लिये आईफोन असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने कर्नाटक के देवनहल्ली सूचना प्रौद्योगिकी निवेश क्षेत्र में मौजूदा इकाई के लिये 8,800 करोड़ के निवेश से एक पूरक संयंत्र लगाने का प्रस्ताव किया है।
राज्य के बड़े और मझोले उद्यम मंत्री एम बी पाटिल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस संदर्भ में फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट (एफआईआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ब्रांड चेन्ग की अगुवाई में कंपनी प्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
पाटिल ने कहा कि प्रस्ताव के तहत फॉक्सकॉन की अनुषंगी एफआईआई ने 8,800 करोड़ रुपये के निवेश की योजना रखी है। इससे 14,000 नौकरियां सृजित होंगी। परियोजना के लिये करीब 100 एकड़ भूमि की जरूरत होगी।
बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खड़गे और मुख्य सचिव वंदिता शर्मा भी मौजूद थीं।
मंत्री ने बयान में कहा, ‘‘एफआईआई फोन के लिये आवश्यक उपकरण बनाने के अलावा स्क्रीन और बाहरी कवर का भी निर्माण करेगी। यह देवनहल्ली (आईटीआईआर) में असेंबली इकाई के पूरक संयंत्र के रूप में काम करेगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)