RR vs CSK IPL 2020: धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों की 7वें नंबर पर बल्लेबाजी, सोशल मीडिया पर स्लो बैटिंग की वजह से हो रही है आलोचना

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पृथकवास में बिताये गये 14 दिन अब भी अखर रहे हैं लेकिन उन्होंने राजस्थान रायल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को मिली 16 रन की हार के लिये अपने स्पिनरों को जिम्मेदार ठहराया. धोनी ने मैच के बाद कहा कि उन्हें बहुत अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो उन्हें नहीं मिली लेकिन उन्होंने रॉयल्स के गेंदबाजों को भी श्रेय दिया.

एमएस धोनी (Photo Credits-IANS)

शारजाह, 23 सितंबर: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को पृथकवास में बिताये गये 14 दिन अब भी अखर रहे हैं लेकिन उन्होंने राजस्थान रायल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को मिली 16 रन की हार के लिये अपने स्पिनरों को जिम्मेदार ठहराया. रायल्स ने संजू सैमसन (74) और कप्तान स्टीव स्मिथ (69) की पारियों से सात विकेट पर 216 रन बनाये. जोफ्रा आर्चर ने आखिरी ओवर में 30 रन जुटाये जिससे अंतर पैदा हुआ. चेन्नई ने छह विकेट पर 200 रन बनाये. उसकी तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने 72 रन बनाये.

धोनी ने स्वयं के सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरने के बारे में कहा कि 14 दिन तक पृथकवास पर रहने का खराब प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा, "मैंने लंबे समय से बल्लेबाजी नहीं की है. इसके अलावा 14 दिन के पृथकवास से भी मदद नहीं मिली. मैं सैम (कुरेन) को मौका देकर कुछ नयी चीजें भी आजमाना चाहता था. फाफ (डुप्लेसिस) ने आखिर में अच्छी पारी खेली." चेन्नई टीम के दल में 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें एक सप्ताह अतिरिक्त पृथकवास में रहना पड़ा . धोनी ने मैच के बाद कहा कि उन्हें बहुत अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो उन्हें नहीं मिली लेकिन उन्होंने रॉयल्स के गेंदबाजों को भी श्रेय दिया.

यह भी पढ़ें: RR vs CSK IPL 2020: संजू सैमसन ने बताया अपनी सफलता का राज, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों पर मंगलवार को टूट पड़े थे

धोनी ने कहा, "जब 217 रन का लक्ष्य हो तो हमें बहुत अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो हमें नहीं मिली. स्टीव (स्मिथ) और सैमसन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. उनके गेंदबाजों को भी श्रेय जाता है. उनके स्पिनरों ने बल्लेबाजों से गेंद को दूर रखकर अच्छा काम किया. हमारे स्पिनरों ने बहुत अधिक फुललेंथ गेंद करके गलती की. अगर हम उन्हें 200 रन पर रोक लेते तो यह अच्छा मैच होता." चेन्नई के दोनों स्पिनरों पीयूष चावला और रविंद्र जडेजा ने आठ ओवर में 95 रन लुटाये. रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने सैमसन के लंब शॉट लगाने के कौशल की प्रशंसा की.

स्मिथ ने कहा, "सैमसन ने अविश्वसनीय पारी खेली. ऐसा लग रहा था कि वह हर गेंद पर छक्का जड़ना चाहता है. मैंने उसे अधिक से अधिक स्ट्राइक दी. इससे उसका मनोबल बढ़ेगा. उम्मीद है कि वह आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगा." उन्होंने जोस बटलर की वापसी पर बल्लेबाजी क्रम के बारे में कहा, "मैं नहीं जानता कि जब जोस चयन के लिये उपलब्ध होगा तो मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा. जोस जैसे बल्लेबाज से सलामी बल्लेबाज का स्थान लेना मुश्किल है."

मैन आफ द मैच सैमसन ने कहा, "मैं लंबे शॉट खेलने की रणनीति से ही क्रीज पर उतरा था. मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे फुललेंथ गेंदें खेलने को मिली. मैंने अपनी फिटनेस, अपने खानपान और अभ्यास पर कड़ी मेहनत की. मैं जानता हूं कि मेरा खेल पावरगेम से जुड़ा है और इसलिए मैंने उसी तरह से अभ्यास किया."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रनों से हराया, डेलानो पोटगीटर ने मारा पंजा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिया 175 रनों का लक्ष्य, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

\