विदेश की खबरें | पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चार आतंकवादी ढेर, हथियार, गोला बारूद बरामद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

पेशावर, तीन फरवरी पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चारसड्डा जिले के निसत्ता गांव में बृहस्पतिवार को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पुलिस की मोबाइल वैन पर हमला कर दिया। इसके बाद संदिग्धों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस की एक टीम जिले के गुजराबाद इलाके में पहुंची।

पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक सनोबर खान ने कहा कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि मारे गए लोग सुरक्षाबलों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे।

वे 21 जनवरी को एक पुलिस चौकी पर हुए हमले में वांछित थे, जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। वे पिछले साल तीन दिसंबर को नौशेरा जिले में एक पुलिस चौकी पर हुए हमले के मामले में भी वांछित थे।

जिले में हुई एक अन्य घटना में पुलिस ने शबर्रा इलाके में एक आतंकवादी को उस समय मार गिराया जब उसने एक सुरक्षा चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं। तलाशी के लिए रुकने का इशारा किए जाने पर आतंकवादी ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।

इन घटनाओं के कुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी तालिबान आत्मघाती हमलावर ने पेशावर में एक मस्जिद के भीतर खुद को उड़ा लिया था, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\